CIA के पूर्व कर्मचारी पर हैकिंग टूल Vault 7 लीक करने का आरोप

पिछले साल Wikileaks द्वारा CIA और NSA के हैकिंग टूल्स और महत्वपूर्ण दस्तावेज़ को एक पूरी सीरीज के साथ लीक कर दिया गया था उस सीरीज का नाम था Vault 7 जिसमे NSA के बहुत सारे टूल्स मौजूद थे और बाद में उन्हीं टूल्स का इस्तेमाल करके हैकर्स ने बड़े बड़े अटैक को अंजाम दिया था.
अब एक CIA के 29 वर्षीय पूर्व कर्मचारी जोशुआ एडम जो की CIA में एक कंप्यूटर प्रोग्रामर थे उन पर आरोप लगा है की उन्होंने ही ये Vault 7 के डाटा को लीक किया है और Wikileaks को भी इन्होने ही दिए थे. इससे पहले पिछले साल अगस्त में इनपर चाइल्ड पोर्नोग्राफी में शामिल होने का आरोप लगा था.

जोशुआ एडम ने एक बार CIA और NSA के लिए एक मैलवेयर तैयार किया था जिसकी मदद से किसी भी कंप्यूटर में आसानी से घुसपेठ की जा सकती थी. रिपोर्ट के मुताबिक एडम ने वही मैलवेयर का इस्तेमाल करके दोनों एजेंसीज को अपना निशाना बनाया.
हालाँकि ये अभी कन्फर्म नहीं हुआ है की Wikileaks को डाटा लीक करने में एडम का ही हाथ है लेकिन बताया जा रहा है की एडम जनवरी 2016 से राष्ट्रीय सुरक्षा की जानकारी चोरी कर रहे थे.
आरोपपत्र के मुताबिक जानकारी चुराने के बाद एडम ने एजेंसी के सिस्टम को हैक करने उसमें से अपना रिकॉर्ड डिलीट कर दिया था और कोई उस सिस्टम को एक्सेस न कर पाए इसीलिए उन कंप्यूटर पर सभी के अकाउंट को ब्लाक कर दिया था.
No comments: